Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश दिव्य प्रताप सिंह ABVP के नगर मंत्री

दिव्य प्रताप सिंह ABVP के नगर मंत्री

240

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP में दिव्य प्रताप सिंह “यश” को नगर मंत्री का दायित्व दिया गया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP लखनऊ पूर्व के अंतर्गत गोमती नगर विस्तार नगर इकाई का गठन DAP विद्यालय के प्रांगण में किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष आदरणीय रफीक गुरु जी एवं नगर मंत्री यश प्रताप जी को दायित्व दिया गया इकाई गठन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत SFD प्रमुख इंद्रेश गुरुजी एवं लखनऊ विभाग संगठन मंत्री सत्यम जी उपस्थित रहे। इकाई गठन में नवनिर्वाचित नगर मंत्री दिव्य जी ने अपनी बात रखते हुए उपस्थित सभी छात्रों से अनुरोध किया कि अपने विद्यालय व विश्वविद्यालयों में कम से कम पांच से दस व्यक्तियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP में एक सप्ताह के अंदर जोड़ने का सहयोग व प्रयास करें व अगली बैठक में उन सभी छात्रों को अपने साथ लाने का अनुरोध भी किया।