Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ा-केशव प्रसाद मौर्य

अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ा-केशव प्रसाद मौर्य

216

गुंडों को 5 साल में पुलिस जवानों ने ठीक क्या कर दिया कि अखिलेश यादव पूरी तरह बौखला गए।स्तरहीन बयानबाजी से पता चलता है अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।पुलिस के जवानों को बदतमीज कहने का जवाब देना होगा अखिलेश को।

 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिरोजाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल अखिलेश यादव पुलिस से बेहद ख़फ़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने वाले अखिलेश यादव के गुंडों को 5 साल में पुलिस ने ठीक क्या कर दिया कि अखिलेश यादव पूरी तरह बौखला गए हैं।कासगंज में जनसभा संबोधित करने के बाद वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ फतेहपुर की जनसभा में भी शामिल हुए। श्री मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की स्तरहीन बयानबाजी से पता चलता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि दो चरण के चुनाव में ही साइकिल उड़कर सैफई पहुंच गई है। कमल खिल गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को बदतमीज कहने का जवाब देना होगा अखिलेश को।

उन्होंने जनता से कहा कि एक साईकिल का बटन दबाने से हजार गुंडों का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार के समय बिजली आती नहीं थी और भाजपा के समय बिजली जाती नहीं है। ट्रांसफार्मर जल जाए तो बिना पैसा दिये लगता नहीं था, अब बिना पैसा दिये ट्रांसफार्मर लग जाता है। उन्होंने सपा की गुंडागर्दी और भाजपा प्रत्याशियों पर किए जाने वाले हमलों पर कहा कि हमलावरों को अखिलेश यादव नहीं बचा पाएंगे। उन पर रासुका लगाकर लम्बी यात्रा पर भेजेंगे।उन्होंने जनता से पूछा कि समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी बताने की जरूरत है। कमल के फूल का बटन दबाने से गुंडागर्दी खत्म हो गई। गुंडागर्दी भाजपा की सरकार ने खत्म की और ताकत आप लोगों ने अपने वोट से दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 5 साल में जो कोई सोच ना पाया वो उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। इसीलिए आने वाले मतदान दिवस को अपने वोट के आशीर्वाद से फिर से उत्तर प्रदेश में सुशासन का कमल खिलाइए और भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाइए।