इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर..,मोहर्रम में ताजिये को कर्बला में दफन करने की मांग को लेकर दाख़िल याचिका का मामला,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ख़ारिज की याचिका.कोर्ट ने कल दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित किया था.
याचिका में जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर ताजिया दफन करने के लिए 5 से 10 लोगों को इजाजत देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथपुरी के मामले में लोगों को रथ यात्रा में शामिल होने को दिया था आदेश कोर्ट ने कहा की जगन्नाथ पुरी का मामला सिर्फ एक शहर से संबंधित था. याचिकाकर्ता रोशन खान की ओर से दाखिल की गई है जनहित याचिका याचिका पर सीनियर एडवोकेट बी एम जैदी और अधिवक्ता एम जे अख्तर ने रखा पक्ष जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की डिवीजन बेंच ने सुनाया फैसला.
Popular Posts
डाक विभाग ने रविवार को भी पहुँचाई लोगों तक राखी
डाक विभाग ने रविवार को भी पहुँचाई लोगों तक राखी, डाकिया बाबू को लोगों ने कहा शुक्रिया रक्षाबंधन पर्व पर किसी भाई की कलाई सूनी न रहे, इसके लिए डाक विभाग ने रविवार को भी राखी डाक के वितरण के लिए विशेष प्रबंध किए।
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन लखनऊ, फैज़ाबाद, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर जनपदों में डाकियों ने रविवार को लोगों के घर राखी डाक पहुँचाईउक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दीपोस्टमैनों ने लगभग 10 हजार लोगों को राखी डाक रविवार को पहुँचाई । राखी मिलने से प्रसन्न लोगों ने भी दिल खोलकर डाक विभाग की इस पहल की सराहना की और डाकिया बाबू का शुक्रिया व्यक्त कियारक्षाबंधन की सुबह भी डाक विभाग प्राप्त राखी डाक को लोगों तक पहुंचाएगा।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, ऐसे तमाम लोग जो आपदा की इस घड़ी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं और घर से दूर हैं, उन तक भी बहनों द्वारा भेजी गई राखी डाकियों द्वारा पहुँचाई गई। लखनऊ पुलिस के कोविड केयर हेल्प डेस्क में कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों से लेकर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ तक को रविवार को राखी डाक वितरित की गई। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते शहर में भी बहनें अपने भाईयों को स्पीड पोस्ट द्वारा ही राखी और गिफ्ट भेज रही हैं। अकेले लखनऊ के डाकघरों से अब तक एक लाख से ज्यादा राखी डाक भेजी जा चुकी हैं, वहीं लगभग दो लाख राखी डाक का लखनऊ में वितरण किया जा चुका है। इस साल एक नया ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है कि बहनें राखियों के साथ भाईयों को मास्क, सैनिटाइजर व गिलोय भी भेज रही हैं। लखनऊ जीपीओ से अपने भाई को राखी भेजने वाली आकांक्षा कहती हैं कि, रक्षा सूत्र के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क, सैनिटाइजर व गिलोय जैसी चीजें भाई की रक्षा करेंगी।
गोमतीनगर में रहने वाले राहुल कुमार ने बताया कि वे अपनी बहन द्वारा भेजी गई राखी अब तक न प्राप्त होने पर मायूस हो चले थे, पर संडे की सुबह जब पोस्टमैन ने घर पर आकर राखी का लिफाफा दिया तो खुशी का ठिकाना न रहा।
Breaking News
भाजपा राज में कारोबार पर आपातकाल जैसा संकट-अखिलेश यादव
आज समाजवादी पार्टी द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। समाजवादी व्यापार सभा की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी तथा प्रमुख नेताओं की बैठक में...
अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के घर पहुंचे अखिलेश
अखिलेश यादव तथा मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव, राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री और अर्जुन यादव ने आज अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला...
गांव की समस्या-गांव में समाधान
गांव की समस्या, गांव में समाधान। डबल इंजन सरकार की ग्राम चौपालों से जनता के द्वार पहुंची योजनाएं। अब तक 5 लाख से अधिक...
दो माह भी नहीं चल पाई नाइन नेशनल हाईवे की सड़क
दो माह भी नहीं चल पाई नाइन नेशनल हाईवे की सड़क, सरकार के दावों की पोल खुली: मोनू सागर
अजय सिंह
गजरौला। भीम आर्मी के...
भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त-अखिलेश यादव
भाजपा सरकार में व्यापार और कारोबार आर्थिक एवं सामाजिक आपातकाल से गुजर रहा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में नए...