Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या बाराबंकी के अधिवक्ता की नृशंस हत्या की रूदौली के अधिवक्ताओं ने की...

बाराबंकी के अधिवक्ता की नृशंस हत्या की रूदौली के अधिवक्ताओं ने की निंदा

215

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। बाराबंकी के अधिवक्ता की नृशंस हत्या की रूदौली के अधिवक्ताओं ने निंदा कर शोक प्रस्ताव पारित किया है।बाराबंकी के अधिवक्ता कुलदीप रावत की नृशंस हत्या की सूचना पर रूदौली के अधिवक्ताओं ने बार सभागार में मीटिंग कर अधिवक्ता की नृशंस हत्या की घोर निंदा की व 2 मिनट का मौन रख कर मृत आत्म की शांति के लिये प्रार्थना की।

शोक प्रस्ताव के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी,अधिवक्ता कुलभूषण यादव,अफसर रज़ा रिज़वी,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,गया शंकर कश्यप,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,अली हैदर,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,कमरुद्दीन,चंद्रेश पाण्डेय,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,दरवेश खान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।