विश्विद्यालय के कुलपति किए गए दिल्ली तलब

218

लखनऊ। लखनऊ विश्विद्यालय के कुलपति किए गए दिल्ली तलब।राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग ने कुलपति आलोक कुमार राय को दिल्ली बुलाया।एलयू के विज्ञान संकाय में प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह को डीन पद पर नियुक्त नहीं कर रहे कुलपति।प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह ने पिछड़ा वर्ग आयोग में की शिकायत।इससे पहले एलयू के रजिस्ट्रार भी किए जा चुके हैं तलब।कल राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के आगे स्पष्टीकरण देंगे कुलपति आलोक राय।