
लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत के अधिकार किए गए सीज।
लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकार किए गए सीज, कार्यवाहक तौर पर तीन सदस्यीय समिति का हुआ गठन,यही समिति अब जिला पंचायत अध्यक्ष की जगह पर करेगी काम,वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव की करीबी थीं वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत,विजय बहादुर यादव लोकसभा चुनाव से पहले घर वापसी करते हुए बीजेपी के दामन से निकल कर सपा में हो गए थे शामिल,बताया जा रहा है कि इसी वजह से आरती रावत की गई अध्यक्षी। लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकार सीज























