ब्लू प्रिंट तैयार कर सौंपी जिम्मेदारी

300

समाजवादी पार्टी की लखनऊ महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा तैयारियों को लेकर सपा चुनाव संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। पूर्व मंत्री व अरविंद सिंह गोप ने पूरे चुनाव का ब्लू प्रिंट तैयार करके जिम्मेदारी सौंपी। ब्लू प्रिंट तैयार करके सौंपी जिम्मेदारी

लखनऊ। महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के चुनाव को लेकर आज शाम 4 बजे समाजवादी पार्टी के कैसरबाग स्थित नगर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में वरिष्ठों नेताओं के साथ वंदना मिश्रा जी के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश को लोगो के बीच रखा गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व लखनऊ के महापौर चुनाव के लिए विशेष रणनीति बनाई है। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा चुनाव संचालन कमेटी के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ महापौर चुनाव पार्टी के विशेष महत्व रखता है।

खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव वंदना मिश्रा के चुनाव में लखनऊ में 3-3 सभाएं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि संचालन समिति में सब अनुभवी लोग है , वंदना मिश्रा जी के नेतृत्व में हमसब चुनाव जीतने जा रहे है। जो प्रभावशाली लोग है वो सब मिल कर एक रणनीति वंदना जी को जिताने का कार्य करें। सभी पार्षदों और वार्ड स्तर पर कमेटी बनाकर कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यकर्ता शिद्दत से कार्य मे लगे है।

अरविंद सिंह गोप ने कहा कि जिन साथियों को टिकट नही मिल पाया है, नाराज है उनको भी संचालन समिति के लोग समझा कर महापौर के चुनाव में लगने और सहयोग लेने का काम भी किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने की। आज की बैठक में प्रमुख रूप से प्रचार कमेटी के प्रभारी फाखिर सिद्दीकी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व महापौर प्रत्याशी मीरा वर्धन, डॉ फिदा हुसैन अंसारी, पूर्व महापौर प्रत्याशी मधु गुप्ता, पूर्व विधायक प्रत्याशी पूजा शुक्ला, अल्पना वाजपेयी, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा, प्रवक्ता दीपक रंजन, ज़िला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, राजकुमार मौर्या, नवीन धवन बंटी, ताराचंद यादव आदि मौजूद रहे। ब्लू प्रिंट तैयार करके सौंपी जिम्मेदारी