जिला स्वास्थ्य समिति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा,आशाओं हेतु अनुमोदित इन्सेन्टिव का भुगतान समय से कर दिया जाये।कोविड-19 में उत्कृष्ठ योगदान हेतु 12 कर्म-योद्धाओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।
प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से कोविड-19, जननी सुरक्षा योजना, डैश बोर्ड, आर0सी0एच0 पोर्टल, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, क्षय रोग, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, आशा योजना, एच0बी0एन0सी0, संचारी रोग माह, दस्तक अभियान, आर0बी0एस0के0, डी0ई0आई0सी0, पी0सी0वी0 टीकाकरण, डी0टी0एफ0 आदि कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा करते हुये जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सम्बन्धित अनुमोदन प्रदान किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जनपदीय कार्ययोजना (पी0आई0पी0) मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अनुमोदित किया गया है जिसकी स्वीकृति जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पारित की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नियमानुसार वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुये गतिविधियॉ संचालित की जानी चाहिये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने बिन्दुवार समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया कि कोविड-19 के अन्तर्गत आशाओं हेतु अनुमोदित इन्सेन्टिव का भुगतान समय से कर दिया जाये जिससे कि वे पूर्ण उत्साह के साथ निर्धारित कार्य कर सके।
कोविड-19 के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य कर्मी स्वयं की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, संयुक्त निदेशक प्रयागराज मण्डल डा0 अनिल कुमार सिंह, एस0आर0टी0एल0 विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रयागराज मण्डल डा0 हामिद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं से हेमन्त नन्दन ओझा तथा बन्ने भाई उपस्थित रहे। बैठक का संयोजन एवं संचालन जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजशेखर द्वारा किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक के पूर्व कोविड-19 के अन्तर्गत पिछले 04 महीनों में उत्कृष्ठ योगदान हेतु 12 कर्म योद्धाओं को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने जिन कर्म-योद्धओं को सम्मानित किया उनमें चन्द्रचूर्ण सिंह इपीडिमोलॉजिस्ट, डा0 सुधाकर सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कन्स्लटेन्ट, विवेक मिश्रा डिस्ट्रिक्ट इन्फॉरमेशन सिस्टम मैनेजर, अंजनी श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट ग्रिवान्स नोडल आफिसर, बृजेश शर्मा डाटा मैनेजर, कैशर जहां डाटा आपरेटर, अजय कुमार सिंह डाटा इन्ट्री आपरेटर, शैलेन्द्र उपाध्याय आयुष्मान मित्र, चन्द्रकान्ता पुष्पाकर आयुष्मान मित्र तथा आई0एफ0डब्लू0 श्यामशंकर, रवि कुमार, अमरपाल के नाम सम्मिलित है।