करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

327

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा पस्तामाफी में एक युवक दीपावली पर्व पर अपने घर में झालर आदि की सजावट करते समय बिजली के तार में उतरे करंट की चपेट में झुलस गया।परिजनों द्दारा गम्भीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने तैयारी की जा रही थी।तभी गम्भीर रूप से घायल युवक रामू पुत्र मालिकराम 23 वर्ष की मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर गांव में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई।इस सम्बन्ध शुजागंज चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने बताया कि म्रतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।