Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या तेज बारिश में मकान ढहा बाल-बाल बचे परिजन

तेज बारिश में मकान ढहा बाल-बाल बचे परिजन

379

– अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)रूदौली  तहसील क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से एक मकान ढह गया जिसमें परिजन बालबाल बच गए।जानकारी के मुताबिक रुदौली तहसील क्षेत्र में मंगलवार की रात चली तेज हवा व भारी बारिश के कारण ग्राम हयात नगर निवासी प्रहलाद कुमार साहू पुत्र भोला साहू का मकान ढह गया।बारिश के कारण अचानक घर का कुछ हिस्सा गिरता देखकर पूरा परिवार घबराकर घर के बाहर निकल गया देखते ही देखते पूरा घर ढह गया और सभी परिजन बालबाल बच गए।घर गिरने से उसमें एक मोटरसाइकिल,ठेलिया,बर्तन व गृहस्ती आदि तमाम समान दब कर क्षतिग्रस्त हो गया।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है।हल्का लेखपाल को क्षति का आंकलन के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।