
विकास श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर आंदोलनरत अभ्यार्थियों से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मुलाकात की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंदोलनरत अभ्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसते हुए कहा योगी सरकार युवाओं के हक—हकूक को छीन रही है।
अति पिछड़ों,दलितों को मिले आरक्षण के हक में अनियमितता पूर्ण व्यवहार करके दलित पिछड़े युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार निजीकरण के आगे युवाओं के मिले प्रदत्त अधिकारों को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है। कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीड़ित शिक्षक अभ्यर्थियों से उनके हर सँघर्ष में पार्टी स्तर पर सहयोग और मदद का वायदा किया। उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने दिया।























