लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य के लिए योग

70
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य के लिए योग
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य के लिए योग

लखनऊ विश्वविद्यालय में “पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर योग कार्यक्रमों का शुभारंभ।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के योग विभाग, फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन द्वारा “पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर केंद्रित योग कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कार्यक्रमों से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रति कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना तथा डीन (शैक्षणिक) प्रोफेसर गीतांजलि मिश्रा भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए फैकल्टी के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि इस वर्ष कुल 10 सिग्नेचर इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य न केवल योग के महत्व को व्यापक समाज तक पहुँचाना है, बल्कि विशेष आवश्यकता वाले समूहों के लिए भी विशिष्ट योग कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें लाभान्वित करना है।

युवा वर्ग को योग की ओर आकर्षित करने के लिए आयोजनों को ऑफलाइन एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स दोनों माध्यमों पर प्रस्तुत किया जाएगा। इससे न केवल छात्रों, बल्कि आम नागरिकों को भी योग की उपयोगिता से अवगत कराया जा सकेगा।“पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषयक यह पहल संपूर्ण समाज में स्वास्थ्य, पर्यावरण और संतुलन की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।