वानिकी नववर्ष मानने वाला देश का पहला राज्य। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित। तीन माह तक चलेगा पौध बचाने का अभियान।
लखनऊ। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन अरूण कुमार सक्सेना ने मंगलवार को इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान में वानिकी नववर्ष के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि वानिकी का यह कार्यक्रम आयोजित करने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है।
उन्होंने वन परिवार को बधाई देते हुए कार्यक्रम के आयोजन करने हेतु सराहना करते हुए कहा कि विगत एक अक्टूबर को पौधशाला प्रबन्ध अग्रिम मृदा कार्य, वन सुरक्षा एवं विभिन्न वानिकी गतिविधियों की एक वर्ष की अवधि की कार्ययोजना, कैलेण्डर वार्षिक कार्य योजना व लक्ष्य निर्धारित करने के परिणाम स्वरूप विभाग की दक्षता में वृद्धि हुई है तथा पौधशाला में उपयुुक्त ऊँचाई के स्वस्थ पौधे तैयार करने में सहायता मिली है। इसका परिणाम है कि इस वर्ष वर्षाकाल में प्रदेश में एक दिन में 36.5 करोड़ से अधिक पौध तथा देश में एक पेड़ माँ के नाम विषयवस्तु पर आधारित माँ को समर्पित व उनकी स्मृति में देश में सर्वाधिक पौधे रोपित किए।
समारोह में अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शसन श्री मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश श्री सुधीर शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश, श्री संजय श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक वन निगम, उत्तर प्रदेश, श्री सुनील चौधरी, व वन एवं वन्यजीव विभाग के वरिश्ठ अधिकारियों व कार्मियों ने प्रतिभाग किया।