हाईवे पर खड़े ट्रक दे रहे जानलेवा हादसों को दावत…! हाईवे पर खड़े ट्रक हादसों को दे रहे हैं दावत…!
पंकज यादव
रूदौली /अयोध्या । रुदौली अंतर्गत लोहिया पुल के पास हाईवे पर खड़े ट्रक दे रहे जानलेवा हादसों को दावत जान जोखिम भी बढ़ गया है। सड़क किनारे चालक अपने वाहन अक्सर दिन हो या रात में बेतरतीब खड़ा कर देते हैं जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं जिनमें लोगों की जान भी बड़ी संख्या में जा रही है। पीछे से आने वाले तेज रफ्तार वाहन खड़े वाहन में टकरा जा रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकीं लेकिन लापरवाह वाहन चालकों पर आज तक लगाम नहीं लग सकी। नतीजा राहगीरों को जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। हाईवे पर खड़े ट्रक हादसों को दे रहे हैं दावत…!
इस संबंध में जब चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी वहां पर लगा दिए गए हैं और गाड़ियों को देखा जा रहा है जाम नहीं लग पाएगा या दुर्घटना नहीं हो पाएगी जो की मौके पर कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है ना यहां पर कोई पुलिस कर्मी है और ना चौकी इंचार्ज भेलसर,द्रिवेश त्रिवेदी द्वारा भ्रमण किया जाता है इस संबंध में जब रुदौली सीओ से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।तुरंत हाईवे पर खड़े ट्राको को हटवाया जा रहा वही के क्षेत्र वासियों द्वारा बताया गया कि अभी 3 महीने पहले यहीं पर खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है। लगभग 50 ट्रक खड़े रहते है। हाईवे पर खड़े ट्रक हादसों को दे रहे हैं दावत…! हाईवे पर खड़े ट्रक हादसों को दे रहे हैं दावत…!