Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सत्ता दल उच्च सदन सदन में बहुमत के लिए अग्रसर

सत्ता दल उच्च सदन सदन में बहुमत के लिए अग्रसर

170

उत्तर प्रदेश में हो रहे एमएलसी के चुनाव में सत्ता दल निरंतर उच्च सदन सदन में बहुमत हासिल करने के लिए अग्रसर है चुनाव से पहले ही भाजपा के साथ एमएलसी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं सिर्फ उनके और चारिक घोषणा होना ही बाकी है आशीष यादव, ओमप्रकाश सिंह, नरेंद्र भाटी, अशोक अग्रवाल, वागीश पाठक, श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह और ऋषि पाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. समाजवादी पार्टी उच्च सदन के चुनाव में लड़ना तो दूर की बात है उसके घोषित प्रत्याशी अपना पर्चा ही वापस ले ले रहे हैं मिर्जापुर हरदोई और बदायूं की सीट पर भाजपा का कब्जा तय है इन सीटों पर भाजपा के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं बचा है सपा ने मिर्जापुर से रमेश सिंह यादव हरदोई से रज उद्दीन वह बदायूं से सनोद 7 को उम्मीदवार बनाया था वही गाजीपुर से भी सपा उम्मीदवार भोले नाथ शुक्ला ने अपना नाम वापस ले लिया है इससे भाजपा का किला फ़तेह होना सुनिश्चित हो चुका है.