जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यो से छात्रवृत्ति आवेदन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

157

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित गांधी सभागार में द्वितीय वर्ष 2022-23 में कक्षा-9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु शत प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बंध में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीआईओएस, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्यो से प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक बच्चें का छात्रवृत्ति आवेदन सुनिश्चित कराने हेतु एक-एक नोडल नियुक्त करने के साथ ही समस्त बच्चों को आवेदन सम्बंधी समस्त प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिये तथा समस्त प्रक्रियाओं सम्बंधी पोस्टर को बुलेटिन बोर्ड पर चस्पा करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी विद्यार्थी नियत तिथि तक छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित न रहे तथा नियत तिथि के भीतर ही सही ढंग से आवेदन की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करें।