सपा देती है सबको बराबरी का दर्जा-रुश्दी मियां

82
सपा देती है सबको बराबरी का दर्जा-जैदी
सपा देती है सबको बराबरी का दर्जा-जैदी

अब्दुल जब्बार

सपा देती है सबको बराबरी का दर्जा। सपा सरकार में मेट्रो रेल,एक्सप्रेस वे आदि मिली जनता को महत्वकांक्षी योजनाएं। सपा शासन काल में मेट्रो रेल, एक्सप्रेसवे जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचकर बड़ी सौगात दी। सपा देती है सबको बराबरी का दर्जा-जैदी

अयोध्या/भेलसर। सपा एक सियासी पार्टी न होकर सर्वहारा समाज के हितों का संरक्षक संगठन है जिसका मकसद समाज में सभी वर्गों को बराबरी का दर्जा व तरक्की के अवसर दिलाकर समता मूलक समाज कायम करना है। जो आपसी मतभेद भुलाकर मोहब्बत व भाईचारा की फिजा कायम करने में मदद गार साबित हो। इसी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पी डी ए को साथ लेकर संघर्ष कर रहे हैं।यह बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने एक खास मुलाकात में दैनिक समाचार पत्र के संवाद दाता से बात करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासन काल में बहुत से ऐतिहासिक फैसले सभी वर्गों के लिए किए गए थे। गरीबों को इलाज की सस्ती और सुलभ सुविधा दिलाने के लिए सपा सरकार ने सरकारी अस्पतालों में फ्री पर्चे की व्यवस्था की।बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता हेतु कन्या विद्या धन योजना लागू किया। शिक्षित स्नातकों को बेरोजगारी भत्ता दिया। उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हमेशा जनता के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर सीधा लाभ पहुंचाया।

सपा शासन काल में मेट्रो रेल, एक्सप्रेसवे जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचकर बड़ी सौगात दी। रुश्दी मियां ने कहा कि मैने हमेशा अपने को विधायक के रूप में न पेश कर बल्कि जनता के सेवक के रूप में जनता के बीच उनके सुख दुख में खड़ा रहा।उन्होंने कहा कि बहैसियत आवामी नुमाइंदा अगर मैं जिस्म की मानिंद हूँ तो इलाके की आवाम मेरे लिए रूह की तरह है जो जिस्म की जामिन होती हैं। उन्होंने कहा कि रुदौली की जनता ने जो वक्त दिया उसकी खिदमत में रात दिन ईमानदारी से लगा रहा। हां हो सकता है मुझसे कही कोई गलती हुई है तो मैं जनता की अदालत में अपनी गलती की माफी मांगने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि घर और परिवार में कोई नाराज हो जाए तो उसे छोड़ा नहीं जाता बल्कि मना लिया जाता है और मैं समझता हूं कि मैं उन्हें मना लूंगा। क्यों कि 2027 में सपा की सरकार बनाना है।उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को पी डी ए का नायक बताया। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले 2027 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली सपा की सरकार होगी। जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है। सपा देती है सबको बराबरी का दर्जा-जैदी