लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर पर उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई.मंत्री का बेटा लखनऊ के आउटर एरिया दुबग्गा में रहता है। जहां उसका दोस्त विकास श्रीवास्तव उससे मिलने आया था. तड़के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी.उसके बाद इस मर्डर की जानकारी बाहर आई. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान फिलहाल जारी नही किया है. घटना का विस्तृत ब्योरा आना बाकी है. केंद्रीय मंत्री के घर बेटे की लाइसेंसी पिस्टल से हत्या
मंत्री कौशल किशोर का बेटा विकास किशोर भाजपा में अनुसूचित मोर्चा में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है. विकास के साथ फरीदीपुर निवासी विनय श्रीवास्तव(24) पिछले आठ साल से रह रहा था. बतौर भाजपा कार्यकर्ता वह काम करता था. बृहस्पतिवार रात मंत्री के बेगरिया रोड वाले आवास पर विनय श्रीवास्तव अपने अन्य दोस्तों अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी, शमीम वर्मा उर्फ बाबा, अंकित वर्मा, अजय रावत व एक दो अन्य लोगाें के साथ था. देर रात घर के भीतर कमरे में ही विकास की लाइसेंसी पिस्टल से विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह करीब पौने पांच बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.बरामद पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है. उसके फिंगर प्रिंट के नमूने लिए गए हैं. बैलियस्टिक जांच भी कराई जाएगी.
विनय श्रीवास्वत की मौत गोली लगने से हुई थी. जिस पिस्टल से गोली लगी थी उसका लाइसेंस विकास किशोर के नाम पर ही था. अब इस हाई प्रोफाइल मौत के मामले में अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक जिस विनय श्रीवास्तव की मौत केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बंगले में हुई है उसे विकास किशोर ने एक जमीन दी थी.
बेटे के घर मे उसके दोस्त की हत्या को ले कर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान
पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो सच होगा वो सामने निकल कर आएगा. घर में 4 से 5 लोग मौजूद थे. मुझे पता चला तो मैंने CP से संपर्क किया. जो पिस्टल है वो मेरे बेटे की है. विनय 2017 से मेरे बेटे के साथ है . जिसकी हत्या हुई वो बहुत अच्छा लड़का है. पुलिस पर कोई दबाव नहीं, पुलिस जांच करे. जो भी दोषी हो पुलिस उसपर कार्रवाई करे. उस घर में सिर्फ बेटा और उसके दोस्त रहते हैं. साथ में रहने वाले दोस्त घर पर रुकते थे. विकास कल शाम से दिल्ली में मौजूद है. मेरा बेटा कल शाम 4.30 बजे से दिल्ली में है. वो थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाला है. मैं चाहता हूं कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करे.
विनय की हत्या को लेकर मंत्री कौशल किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, घटना कैसे हुई ये नहीं पता है, लेकिन जो घटना हुई वे दुखद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी होगा खुलकर सामने आएगा. अगर कोई इसमें दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है.पिस्टल विकास का है, जो की वे घर पर रख कर दिल्ली गया था. कौशल किशोर ने कहा, विकास वास्तव में दुखी है, क्योंकि विनय उसका घनिष्ठ मित्र था.
विनय श्रीवास्तव नामक युवक को गोली लगी है, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई है.उसके सर पर गोली के निशान हैं. एक पिस्टल भी मिली है जो कि विकास किशोर की बताई जा रही है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.- डीसीपी पश्चिमी, लखनऊ, राहुल राज
डीसीपी के मुताबिक, विनय श्रीवास्तव कन्हैया माधवपुर वार्ड, फरीदीपुर का रहने वाला था. विनय के भाई विकास श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की रात भाई विनय, विकास किशोर के घर पर गया था. वहां अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम और बाबा रहते हैं। वहां सभी ने खाना खाया.इसके बाद उनके बीच झड़प हुई. इसी दौरान भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई. डीसीपी ने बताया कि चारों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर हत्या के कारणों के बारे में जानकारी की जा रही है. केंद्रीय मंत्री के घर बेटे की लाइसेंसी पिस्टल से हत्या