
पंकज सिंह
रुदौली/अयोध्या। ज्ञातव्य हो की ग्राम सभा मत्था नेवादा तहसील रुदौली जनपद अयोध्या के केसरी प्रसाद तिवारी s।o राम प्रगट निवासी ग्राम मत्था की भूमि गाटा संख्या 499,492,494 का धारा 28 भू राजस्व अधिकारी के तहत इंद्र प्रसाद बनाम हरिहर बक्स सिंह के नाम मुकदमा श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय अयोध्या के न्यायालय में विचारधीन है जिसमें तारीख पेशी 02/01/2025 नियत थी जिसमें वादी एवं प्रतिवादी दोनों की मृत्यु हो चुकी है मृतक इंद्र प्रसाद कायम मुकाम केसरी प्रसाद तिवारी, राजेश कुमार आदि है तो दूसरी तरफ हरिहर बक्स सिंह मृतक के कायम मुकाम प्रताप बहादुर सिंह राजेंद्र बहादुर सिंह अनिल कुमार सिंह तथा सम्पता देवी हैं जो की ग्राम प्रधान है उक्त प्रकरण की सनसनी खबर प्राप्त जानकारी के अनुसार दबंग राजेंद्र बहादुर सिंह ने उपरोक्त विवादित घाटों की पैमाइश बिना सूचना के कानूनगो एवं लेखपाल ने पुलिस बल के साथ गत दिनांक 30/12/2024 को करा लिया है।शिकायतकर्ता का कहना है कि वाद अपर जिलाधिकारी जनपद अयोध्या के न्यायालय में मुकदमा चल रहा है बिना सूचना दिए गई पैमाइश पूर्णता गलत है उक्त मामले में पीड़ित शिकायतकर्ता उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार कर रहा है लेकिन दबंगों की मंशा के अनुसार सुरक्षा बल की उपस्थिति में राजेंद्र बहादुर सिंह ने 31/12/2024 को कच्ची सड़क पटाई कार्य कर दिया है और अवशेष खेत पर कब्जा कर लिया।