Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ कराटे प्रतियोगिता में शौर्य प्रथम

कराटे प्रतियोगिता में शौर्य प्रथम

318

आज शौर्य पांडे को स्कॉलर्स होम स्कूल में चल रहे कराटे प्रतियोगिता में प्रथम रैंक और गोल्ड मेडल शौर्य के पराक्रम से मिला मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि शौर्य को यूं ही प्रेरणा मिलती रहे और निरंतर उच्च शिखर की ओर अग्रसर रहे। इसी के साथ मेरी ईश्वर से यह भी प्रार्थना है कि शौर्य के नाम से शौर्य के परिवार को जाना जाए ना कि परिवार के नाम से शौर्य की पहचान हो।

प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। शौर्य पांडे इस प्रतियोगिता के बारे में अपनी माता मधु पांडे को भी बताया था।

कराटे प्रतियोगिता में शौर्य प्रथम

यह खुशखबरी हमारे मित्र आनंद पांडे की फेसबुक से प्राप्त हुई। मै यह जानकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के साथ-साथ गोल्ड मेडल प्राप्त कर शौर्य पांडे ने अपने गुरुजनों के साथ माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय ने एक आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया गया।

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।