अयोध्या के 113 प्रगतिशील गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरित

147

अयोध्या। जिला पंचायत अयोध्या कि जिला पंचायत अध्यक्षा रोली सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी नितीश कुमार व विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने जनपद की सहकारी गन्ना विकास समितियों के अंश निर्धारण कृषक सदस्यों को अंश प्रमाण पत्रों का वितरण किया।मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर पर अंश प्रमाण पत्रों के वितरण कार्यक्रम का लखनऊ में शुभारंभ के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्षा, विधायक अयोध्या व जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा जिला पंचायत सभागार में जनपद में अंश प्रमाण पत्रों के वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया तथा जनपद के 113 प्रगतिशील गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा जी ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों को अंश प्रमाण पत्र का वितरण पहली बार हो रहा यह ऐतिहासिक कार्य है इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी तथा समितियों में गन्ना कृषको की पर्याप्त सहभागिता सुनिश्चित होगी।इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सरकार द्वारा कृषकों के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण कृषकों की आय दो गुनी हो सकी है सरकार द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान समय से किया जा रहा है।


       जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को कृषि एवं गन्ना उत्पादों में विविधीकरण लाने, कृषि उत्पादों का बेहतर ढंग से भंडारण की व्यवस्था रखने, उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग व ब्रांडिंग कर किसान अपनी आय वृद्धि कर सकता है इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने जनपद की तीनों गन्ना समितियों को कृषकों की उत्पादों की गुणवत्ता व मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने की दिशा में कार्य करने को कहा उन्होंने समितियों व प्रगतिशील कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं से समन्वय कर गन्ना के अच्छी किश्मों का पौध तैयार करने को कहा। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत जनपद में चयनित उत्पाद गुड़ है, इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने हेतु गन्ने से चीनी के अतिरिक्त अन्य उत्पाद भी बनाने हेतु किसानों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम कथा पार्क अथवा भजन संध्या स्थल जैसे स्थलों पर गन्ना किसानों को अपने उत्पादों की बिक्री हेतु 10 से 15 दुकानों को आवंटित करने की योजना है जहां पर बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादन करने वाले किसानों को अपने उत्पाद की बिक्री हेतु दुकान आवंटित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि इसी के साथ ही प्रदेश भर में एक जनपद एक उत्पाद योजना ने चयनित अन्य जनपदों के उत्पादों हेतु भी दुकानों को आवंटित किए जाने की योजना है। इस अवसर पर सभागार में उपस्थित किसान भाइयों व संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को भी सुना गया।