दारोगा की पत्नी के साथ हुयी लूट का खुलासा

136
दारोगा की पत्नी के साथ हुयी लूट का खुलासा
दारोगा की पत्नी के साथ हुयी लूट का खुलासा

लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में दारोगा की पत्नी के साथ हुयी लूट का खुलासा। दो शातिर बदमाशो को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित पुलिस व क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने शातिर बदमाशो के पास से दारोगा की पत्नी से लूटे गये 50हजार रूपये भी किये बरामद। शटरिंग मजदूर निकले शातिर लुटेर।  लखनऊ समेत आस-पास के जनपदो में जाकर बैंको मे रैकी कर देते थे लूट की घटनाओ को अजांम। बैंको से पैसे निकालने वाली महिलाओ को बनाते थे अपना शिकार,आसानी से पैसे छीनकर हो जाते थे फरार। लखनऊ समेत आस-पास के आधा दर्जन जनपदो में दर्ज है लूट,चोरी समेत अन्य धाराओ में 16मुकदमें। डीसीपी विनीत जायसवाल के मार्गदर्शन व एडीसीपी शंशाक सिंह के निर्देशन में मोहनलालगंज पुलिस व क्राइम टीम ने लूट की घटना का सफल अनावरण। दारोगा की पत्नी के साथ हुयी लूट का खुलासा