Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश भाजपा प्रत्याशी का विरोध हो सकता है जान लेवा

भाजपा प्रत्याशी का विरोध हो सकता है जान लेवा

192

प्रत्याशी का विरोध हो सकता है जान लेवा.विरोध करने पर खानी पड़ी सकती है रिवॉल्वर की गोली.भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने पर समर्थक ने निकाल लिया रिवॉल्वर.मीराँपुर विधानसभा पर भाजपा के बाहरी प्रत्याशी का विरोध लगातार तीव्र होता जा रहा है ग्रामीणो द्वारा विरोध करने पर कार चालक नेरिवॉल्वर निकाल लिया.पुलिस के उड़नदस्ते प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की गाड़ी की तलाशी लेकर चेक करने के दावे कर रही है इसके बावजूद सत्ता पक्ष के प्रत्याशी की गाड़ियों को नज़र अंदाज़ .किया जा रहा है.कोई घटना घटने पर स्वयं सत्ता पक्ष को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तथा कोई बड़ा हादसा होने पर प्रशासन की भी किरकिरी होगी.मीराँपुर विधानसभा के बाहरी प्रत्याशी के ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद समर्थक द्वारा तमन्चा दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.