ब्यूरो निष्पक्ष दस्तक
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा प्रारम्भ करेगी। भाजपा सेवा पखवाड़ा के तहत नगर, गांव, गली, मुहल्लों, मजरों, चौपालो सहित सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से विभिन्न सामाजिक व सेवा कार्याे के साथ सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जो सेवा परमो धर्मः के संदेश के साथ 02 अक्टूबर तक चलेंगे। 16 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलो में सेवा पखवाड़ा की जिला कार्यशालाएं आयोजित की जाएगीं। प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल तथा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अभियान के राष्ट्रीय संयोजक के. लक्ष्मण ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना रचना को साझा किया। वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सम्मिलित रहे। सेवा पखवाडा की तरह मनाया जायेगा मोदी का जन्मदिन
सेवा पखवाडा प्रदेश संयोजक संजय राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल तथा बूथ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, नगर निगम के महापौर व सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, ब्लाक प्रमुख सहित सभी जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों को गति प्रदान करेंगे और स्वच्छता संदेश के साथ लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। 17 से 19 सितम्बर तक सभी जिलो में रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएगें। स्वच्छता अभियान के तहत 18 सितम्बर से 24 सितम्बर तक मंडल स्तर पर विद्यालयों एवं अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।प्रदेश संयोजक श्री राय ने बताया कि प्रदेश, क्षेत्र, जिला व मंडल स्तर पर सेवा पखवाड़ा की टोलियां गठित की जा चुकी है। आगामी 16 सितम्बर को सभी जिलो में कार्यशालायें आयोजित की जाएगीं। प्रदेश की 7 सदस्यीय टोली में प्रदेश संयोजक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, बसंत त्यागी, शिवभूषण सिंह, अर्चना मिश्रा तथा पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी को सदस्य बनाया गया है। सेवा पखवाडा की तरह मनाया जायेगा मोदी का जन्मदिन