नए कपड़े और सूट पाकर खिले महिला बंदियों के बच्चों के चेहरे। शाहजहांपुर जेल में समाजसेवी ने बंटवाए महिलाओं और बच्चों को कपड़े। महिला बंदियों के बच्चों के चेहरे खिले
लखनऊ। शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध गरीब महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को सामाजिक सहयोग से साड़ियां सूट एवं बच्चों के रेडीमेड सूट एवं फ्रॉक भेंट किए गए। शहर के समाजसेवी एवं उद्योगपति नूर आलम के सहयोग से किया गया। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया समाजसेवी ने कारागार में निरुद्ध सभी महिलाओं को एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को उनकी पसंद और आवश्यकता के अनुरूप सूट लेंथ, साड़ियां एवं बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े पेट किए गए।
उल्लेखनीय है कि कारागार में अनेक अनेक महिलाएं एवं पुरुष पारिवारिक स्थिति के अनुसार बहुत गरीब होते हैं और उनके पास जरूर भर के पहनने के कपड़े नहीं होते ऐसे बंदियों की मदद के लिए अनेक स्वयंसेवी संगठन सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्योगपति एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि आगे आकर उनकी मदद करते हैं जिससे जेल के अंदर भी ऐसे गरीब बंदियों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकती है। सभी महिलाएं और बच्चे मनपसंद सूट साड़ियां एवं रेडीमेड कपड़े प्रकार बहुत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक ने नूर आलम के प्रति आभार प्रकट किया। महिला बंदियों के बच्चों के चेहरे खिले