2022 में भाजपा से नाराज होंगे भगवान श्रीराम-अखिलेश यादव

234

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

विधान सभा चुनाव 2022 में भीड़ देख उत्साहित नज़र आ रहें अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बदलाव की लहर है। भाजपा ने प्रदेश की भावुक जनता को धोखा दिया है। इस नाम बदलने वाली सरकार को जनता बदल देगी। यूपी में बदलाव होगा अमन चैन कायम होगा और इस पूर्वांचल के गाजीपुर जिले के बॉर्डर से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर तक भाजपा का सफाया होगा।गाजीपुर जिले से लखनऊ तक समाजवादी विजय यात्रा की शुरुआत पर हैदरिया में आयोजित विशाल स्वागत सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने का सपना समाजवादियों ने देखा था। विधानसभा के सामने समाजवादी सरकार ने अपने मंत्रियों के साथ इसका शिलान्यास किया था। भाजपा सरकार ने इसकी राइडिंग क्वालिटी खराब कर दी। आधा अधूरा एक्सप्रेसवे बनाया है।सपा सरकार में हम इसके किनारे मंडी बनाएंगे। किसानों की फसल का सही मूल्य मिलेगा।

हाल-फिलहाल में राजनीतिक दलों में चल रखी खलबली या यूं कहें बेचैनी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव की दस्तक से पहले ही यहां की राजनीति को रोचक बना दिया है। ऐसा नहीं है कि उत्तर प्रदेश में ऐसा राजनीतिक घमासान पहली बार हो रही है। फिर भी इस बात इन सभी बातों से एक बात अलग नजर आ रही है। सत्ताधारी पार्टी जहां पिछले चार साल के दौरान उत्तर प्रदेश में किए गए विकास के मुद्दों को जनता के बीच उठा रही है, वहीं विकास की बात करने वाली भाजपा इस पर चर्चा करने से भी भाग रही है। उल्टा एक बार फिर धार्मिक धु्रवीकरण के प्रयासों में जुटी है।


भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया। खाद की बोरी में चोरी हुई सरकार किसानों को डीएपी खाद नहीं दे पाई। धान का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। नौजवान पांच साल तक नौकरी और रोजगार के लिए इंतजार करता रहा। भाजपा सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाई है। हर वर्ग के लोग भाजपा के सफाए के लिए तैयार हैं।अखिलेश ने कहा कि गाजीपुर की सभा ऐतिहासिक है। यहां ऐतिहासिक स्वागत हुआ है। समाजवादी पार्टी की सभा में समाज का हर रंग दिख रहा है। उन्होंने कहा कि एक रंग वाले प्रदेश में खुशहाली नहीं ला सकते। खुद तो चल रहे थे चार पहिये की गाड़ी में और कोई चल रहा था पैदल-पैदल अभी चुनाव में जनता उन्हें भी पैदल कर देगी।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वांचल की खुशहाली का एक्सप्रेस-वे है। गांव शहरों और कस्बों को जोड़ेगा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर यह और आगे बिहार तक जाएगा। गंगा पर पुल बनाकर इसे आगे तक जोड़ेंगे। श्री यादव ने कहा कि गाजीपुर की धरती बलिदानियों की धरती है। यह वीरों की धरती है यहाँ जो जनसैलाब है, वह आने वाले समय में यहां से परिवर्तन करेगा।

नरेंद्र मोदी 2014 में वाराणसी से चुनाव लड़ने पहुंचे थे तो छन्नूलाल मिश्र ही उनके प्रस्तावक बने थे।छन्नूलाल मिश्र की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई है।इस दौरान भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद थे।देश के मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित हैं।2014 में जब नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ने पहुंचे थे तो छन्नूलाल मिश्र ही उनके प्रस्तावक बने थे।

सूरज बनना है तो पहले उसकी तरह जलना सीखो,तपना सीखो। लगन, ईमानदारी और परिश्रम से काम करने वालों को कोई रोक नहीं सकता है-अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री रहते हुये अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों पर ध्यान टिकाए हुए थे और वह अपनी किसी भी सभा में ताल ठोककर कहते रहें हैं कि विकास के मामले में यूपी को अब कोई आँख भी नहीं दिखा सकता है।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेदान्ता मेडिसिटी से लेकर आईटी सिटी, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, मेट्रो से लेकर साईकिल ट्रैक सब कुछ बना था। इसके अलावा महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए वुमेन हेल्पलाईन 1090, आशा ज्योति 181 जैसी सुवाधाओं की भी देश में तारीफ हो रही थी । इसका मतलब ये हुआ की उत्तर प्रदेश बदलाव की राह पर तेजी से अग्रसर था और ये सब बातें ही आज अखिलेश की सबसे मजबूत ताकत हैं। आज अखिलेश का विकास ही विपक्ष को कमजोर बना रही हैं। अभी चुनाव का बिगुल बजा नहीं की उत्तर प्रदेश में मोदी कैबिनेट का डेरा लगना शुरू हो गया है।


गाजीपुर से लखनऊ के लिए बुधवार को शुरू हुई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरुआत गाजीपुर के हैदरिया से हुई। हैदरिया में विशाल जनसभा के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रथ पर सवार हुए। रथ यात्रा में अखिलेश यादव के साथ भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान भी शामिल रहे। लाल टोपी लगाए और हाथों में समाजवादी झंडा लिए सपा समर्थकों में भारी उत्साह और जोश देखने लायक था।अखिलेश यादव को देखने और सुनने के लिए रथ यात्रा के रास्ते में जगह-जगह समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्वागत और सभाओं में आम जनता,किसानों,नौजवानों,महिलाओं सहित हर वर्ग के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। विजय यात्रा में समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी और जनवादी पार्टी के समर्थक भी शामिल है। यात्रा में समाजवादी गीतों से लोगों का जोश और उत्साह बढ़ता गया। अखिलेश यादव का गाजीपुर से लखनऊ तक के रास्ते में जगह-जगह लोग स्वागत के लिए घंटों खड़े रहे। अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा से एकत्र लाखों का अभिवादन किया। उन्होंने उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।

राजनीति को समझें मगर राजनीति से ऊपर उठकर। जब सुश्री मायावती जी 2007 में मुख्यमंत्री बनी तब उन्होंने एक एक्सप्रेस वे को नोएडा से आगरा तक पहुंचाया तथा अखिलेश यादव जी ने आगरा से लखनऊ पहुंचाया। जिसे उन्होंने अपने कार्यकाल में 22 माह में पूरा किया, उन्होंने एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता दिखाने लिए उसपर विमान उतारने की परम्परा भी शुरू की जिसे अब योगी व मोदी जी भी बरकरार रख रहे हैं।अखिलेश यादव जी ने आगरा से एक्सप्रेस वे की शुरुआत की थी। जबकि अपने ही कार्यकाल में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, की रूपरेखा तैयार कर उन्होंने उसकी बड़े पैमाने पर शुरुवात कर दी थी और इस काम को भी बड़े जोरों से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निश्चय किया लेकिन तब तक सरकार चली गयी।उसी अधूरे एक्सप्रेस वे को वर्तमान मुख्यमंत्री योगी नाथ जी ने गाजीपुर तक पहुंचाया जिसे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कहा गया है। जाहिर है इसे आगे बढ़ाना भी आगे आने वाली सरकारों का काम है लेकिन सरकारों की राजनीति भी अपने चरम पर रहती है।बाकी राजनीति तो राजनीति ही होती है। बहरहाल!अखिलेश यादव जी का शुरू किया हुआ प्रोजेक्ट है। जो सपा के काम का क्रेडिट भाजपा ले रही है अब समीकरण यह बन रहे कि आगे के एक्सप्रेस वे का मूल क्रेडिट आने वाले दिनों में सपा को जाये?

मऊ में सपा नेता राजीव राय ने अखिलेश यादव स्वागत किया। अखिलेश यादव ने राजीव राय के साथ वहां पर मौजूद लोगों को हाथ का अभिवादन स्वीकार किया।राजीव राय के समर्थकों ने अखिलेश यादव पर गुलाब के फूल की पंखुड़ियां बरसा कर उनका अभिवादन किया। अखिलेश यादव राजीव राय को अपने साथ रथ में लेकर आगे की तरफ बढ़ गए।16 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन से पहले राजीव राय ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पुलिस को चकमा देते हुए अपने कार्यकर्ताओं और महिलाओं के साथ मिलकर पुष्प वर्षा कर सांकेतिक उद्घाटन कर दिया था।भाजपा अध्यक्ष के बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे दिन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चलना है। सोचो किसे नींद नहीं आएगी।

युवा धड़कन अखिलेश यादव ने कहा कि ये खुशहाली का एक्सप्रेस-वे है। एक्सप्रेस-वे के किनारे जो मंडियां बननी थीं, वो नहीं बनी। प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर किसानों को मंडियां उपलब्ध कराने का काम होगा।शहरों और गांवों को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे है। इससे शहर और गांव की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की जो अर्थव्यवस्था है, उसको और मजबूती देने का काम इस एक्सप्रेस-वे से होगा। इसके किनारे मंडियां बननी थीं। मंडियों को इसलिए बनाना जरूरी है, क्योंकि किसान जो अपनी पैदावार करता है, वो आखिरकार बाजार तक कैसे पहुंचे और उसकी कीमत कैसे मिले?

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ”प्रदेश से जब तक भाजपा की विदाई नहीं होगी,तब तक हमारी तरफ से कोई ढिलाई नहीं होगी’। अखिलेश यादव के सीएम बनने पर घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी।विधानसभा चुनाव- 2022 में समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहली बार अखिलेश यादव के साथ यात्रा में शामिल हुए हैं। इससे पहले उन्होंने 27 अक्टूबर को अखिलेश यादव के साथ मऊ में जनसभा की थी। अब वह विजय रथ यात्रा में शामिल हुए हैं। ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर से लखनऊ तक यात्रा में अखिलेश के साथ रहेंगे।

अखिलेश यादव के समय में युवाओं के लिए किए गए वादों उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचागत विकास परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करना, आईटी क्षेत्र में विकास और समग्र औद्योगिक विकास सहित तमाम फ्रंट पर प्रदेश में उन्हें ऐसे काम किए, जो अभी तक नहीं हुआ। माहौल सकारात्मक हुआ तो उद्योग लगने लगे, निवेश आने लगे है। नतीजा भी दिखने लगा है।राज्य की आर्थिक वृद्धि दर एवं प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई। उत्तर प्रदेश की ग्रामीण एवं नगरीय अर्थव्यवस्था ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की। यूपी का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 2012-13 की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में 2.7 ऊंचा रहा। 2012-13 में प्रदेश की जीएसडीपी वृद्धि दर जहां 3.9 फीसदी थी, वहीं यह 2015-16 में बढ़कर 6.6 हो गई। वहीं शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) में भी प्रभावकारी सुधार हुआ है। 2012-13 में प्रदेश की एनएसडीपी वृद्धि 3.7 फीसदी थी, जो 2015-16 में बढ़कर 6.5 हो गई। इसी प्रकार प्रति व्यक्ति आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की गई है। मार्च 2016 में समाप्त पिछले वित्त वर्ष में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 48,584 रुपये रही जो 2012-13 में 35,358 रुपये ही थी। इससे जाहिर है कि अखिलेश सरकार की विकास परियोजनाओं का असर अब राज्य की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है। http://fumacrom.com/2PAP6