
राजमार्ग पर अशरफपुर गंगरैला के निकट हाइवे की सड़क दरकी। शुरू हुआ दुरुस्त कराने का काम। गंगरैला के निकट हाइवे की सड़क दरकी
अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)। तहसील रुदौली क्षेत्र के लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अशरफपुर गंगरैला के निकट हाइवे की सड़क करीब बीस फिट दरक गई।सड़क पर खबर असर दिखाई दिया।दरकी सड़क पर वाहनों को रोकने के लिए एनएचआई ने ड्रम लगाया है।खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को दरके हिस्से पर वाहनों के दबाव रोकने के लिए कर्मियों ने ड्रम लगाया है।
मालूम हो कि हाइवे के अयोध्या लखनऊ हाइवे पर ग्राम असरफपुर की सड़क दरक गई है।हाइवे की सड़क दरकने के बाद प्रशासन अनजान बना रहा।खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को देर शाम दरके हिस्से से यातायात रुकने के लिए कार्य किया गया।एसडीएम अंशुमान सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर से सड़क को सही कराने को कहा गया था।एनएचआई ने सड़क को ठीक कराने का काम शुरू करा दिया है।गंगरैला के निकट हाइवे की सड़क दरकी