Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश योगी राज में बेखौफ हुए बदमाश

योगी राज में बेखौफ हुए बदमाश

190

महेंद्र सिंह

राजधानी में आभूषण की दुकान में द‍िनदहाड़े लूट की घटना पर आप ने प्रदेश सरकार को घेरा।पीड़‍ित व्‍यापारी से म‍िला आप का प्रत‍िन‍िध‍िमंडल, घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच की मांग।

लखनऊ। उ0प्र0 में अपराध‍ियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं क‍ि राजधानी में द‍िनदहाड़े लूट करने से भी वो नहीं डर रहे। योगी राज में बेखौफ बदमाशों ने ज‍िस तरह से त‍िरूपत‍ि ज्‍वैलर्स में डकैती डाली उससे पूरे व्‍यापारी समाज में खौफ पैदा हो गया है। पीड़‍ित व्‍यापारी का पर‍िवार डरा हुआ है। परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधि‍यों को शीघ्र ग‍िरफ्तार क‍िया जाए। प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी जी की अध्यक्षता में गए आप के प्रत‍िन‍िध‍िमंडल ने लूट पीड़‍ित सर्राफ के परिवार से मुलाकात के बाद कहीं।


प्रतिनि‍ध‍िमंडल के सदस्‍यों ने पीड़‍ित सर्राफ से घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा क‍िया। कहा क‍ि राजधानी का जब यह हाल है तो प्रदेश के दूर-दराज इलाकों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। बीच शहर में द‍िनदहाड़े वारदात अंजाम देने के बाद लुटेरों का सकुशल न‍िकल जाना पूरी कानून व्‍यवस्‍था को कटघरे में खड़ा करता है। इस मामले में ज‍िम्‍मेदार पुल‍िस कर्म‍ियोंं पर कार्रवाई करते हुए लुटेरों को शीघ्र ग‍िरफ्तार करने की मांग आम आदमी पार्टी करती है। अपराधी जल्‍द न पकड़े गए तो आप पीड़‍ित व्‍यापारी को न्‍याय द‍िलाने के ल‍िए आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगी। प्रत‍िन‍िध‍िमंडल ने मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराने की मांग की।  प्रतिन‍िध‍िमंडल में प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष वर्मा और शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डी. एन. एन. एस. यादव शाम‍िल रहे।