अयोध्या विकास परियोजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

138

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में प्रस्तावित पंचकोसी, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग, धर्म पथ के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के कार्य योजना हेतु सभी सम्बंधित विभाग के अधिशाषी अभियंताओं तथा ली एसोसिएट के पदाधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रोड के किनारे खाली जगह बचे उसका भी सड़क निर्माण में उपयोग किया जाय तथा उन्होंने जल निकासी हेतु नाले के निर्माण, फुटपाथ, सर्विस रोड आदि के सम्बंध में स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर जो भी समस्यायें आ रही थी उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने राम की पैड़ी, हनुमान गुफा, हलकारा का पुरवा सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग आदि के सभी अधिशाषी अभियन्ता, ली एसोसिएट के पदाधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।