विकास और सुरक्षा के माहौल से होती है कुछ लोगों को पीड़ा-योगी

101
विकास और सुरक्षा के माहौल से होती है कुछ लोगों को पीड़ा-योगी
विकास और सुरक्षा के माहौल से होती है कुछ लोगों को पीड़ा-योगी


कल्याण मंडपम के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विकास होता है तो कुछ लोग राजनीति भी करते हैं। उनको प्रदेश और गोरखपुर के विकास से पीड़ा होती है। प्रदेश में सुरक्षा के बेहतरीन माहौल से उनको चिढ़ होती है। उनके इन कार्यों का जवाब जनता देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें तेजी के साथ हो रहे परिवर्तन का संवाहक बनाना पड़ेगा। आज जब दुनिया आगे बढ़ रही है, तब हम जड़तापूर्वक बैठे नही रह सकते। हमें भी आगे भी बढ़ना पड़ेगा। विकास और सुरक्षा के माहौल से होती है कुछ लोगों को पीड़ा-योगी

विकसित भारत की नींव को सुदृढ़ करने का कार्यक्रम है कल्याण मंडपम

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिको के जीवन को आसान बनाने के लिए एवं विकसित भारत की नींव को सुदृढ़ करने के लिए, जिन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है उसमें यह कार्यक्रम (कल्याण मंडपम) भी शामिल है। प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों के जीवन को आसान बनाने एवं शासन की सभी सुविधाओं को देने के लिए, सभी कार्यक्रम आगे बढ़ाये जा रहे हैं।

बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी से गोरखपुर से लखनऊ की दूरी महज 3 घण्टे में

योगी ने कहा कि गोरखपुर की सड़कें फोरलेन की कनेक्टिविटी के साथ जुड़ चुकी हैं। हर क्षेत्र में अच्छी सड़कें बन चुकी हैं। बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी के कारण आज गोरखपुर से लखनऊ जाने में केवल 3 घण्टे लगते हैं, पहले यही दूरी 7 से 8 घंटें में पूरी होती थी। आज न केवल अच्छी ट्रेन की सुविधा है बल्कि अच्छी सड़कों के साथ एयर कनेक्टिविटी की भी सुविधा है।

विकास के साथ गरीब कल्याण भी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विकास हो रहा है तो गरीब कल्याण के लिए योजनाएं भी हैं। आज हर जरूरतमंद को निःलशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है। कन्या सुमंगला योजना में बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से बेटी की शादी के लिए प्रदेश सरकार 1 लाख रुपये की सहायता करती है।

खेल की गतिविधियों को भी मिल रहा मंच

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खेल की गतिविधियों के लिए भी मंच प्रदान कर रही है। गोरखपुर के राप्तीनगर विस्तार योजना में एक स्पोर्ट्स सिटी बनाई जा रही है। इसके पहले गोरखपुर के राजेन्द्र नगर पश्चिम में भी बाबा राघवदास के नाम पर मिनी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। यह भी जीडीए के सहयोग से विधायक निधि के माध्यम से निर्मित हुआ है। वहां पर 200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहा आउटडोर व इण्डोर गेम्स की विभिन्न खेल गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

अगले सौ सालों में जलजमाव नहीं होने देगा गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट

योगी ने कहा कि जल निकासी के लिए गोड़धोइया नाले का निर्माण किया जा रहा है। इस नाले को इस प्रकार से बनाया जा रहा है कि आगामी 100 वर्ष तक गोरखपुर में जल जमाव न हो सके। उन्होंने कहा कि जब विकास संबंधी निर्माण कार्य शुरू होता है तब थोड़ा परेशानी होती है। विकास और सुरक्षा के माहौल से होती है कुछ लोगों को पीड़ा-योगी