एक छत के नीचे होंगी सभी कृषि सुविधाये-अनुप्रिया पटेल

20
एक छत के नीचे होंगी सभी कृषि सुविधाये-अनुप्रिया पटेल
एक छत के नीचे होंगी सभी कृषि सुविधाये-अनुप्रिया पटेल

कृषि विज्ञान केन्द्र कालाकांकर में किया किसान सम्मेलन का आयोजन। एक छत के नीचे सभी कृषि सुविधाये उपलब्ध होंगी-केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक छत के नीचे होंगी सभी कृषि सुविधाये-अनुप्रिया पटेल

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 जून को वाराणसी जनपद में किसान सम्मेलन के अवसर पर 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को ट्रान्सफर किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जिन्हें कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित किया गया था। कृषि विज्ञान केन्द्र कालाकांकर में इस कार्यक्रमों को किसानों को दिखाने के लिये किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के किसानों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। इस दौरान विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, पूर्व विधायक राजकुमार पाल तथा जनपद के किसान उपस्थित रहे।

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत डा0 नवीन कुमार सिंह, स्वाती दीपक दूबे, डा0 अवधेश कुमार सिंह, डा0 रणजीत सिंह, डा0 यतेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के हेड एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 ए0के0 श्रीवास्तव ने कृषि विज्ञान केन्द्र की उपलब्धियों तथा नई तकनीकियों जिसका जनपद में प्रचार प्रसार किया गया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने किसानों को कृषि की योजनाओं के बारे में बताया। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जिन्हें कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित किया गया था। इसके बाद वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया।

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेज ने अपने सम्बोधन में सभी किसान, महिला किसान व कृषि सख्यिं का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की गठन करने के बाद सबसे पहले किसानों को सम्मान निधि का हस्तान्तरण किया और इस योजना से अब तक 3.25 लाख करोड़ का धन ट्रान्सफर किया जा चुका है। उन्होने कहा कि मुझे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक दोनो विभाग मिला है दोनो पर तेजी से काम होगा। उन्होने बताया कि 70 वर्ष के सभी वरिष्ठ नागरिकों का 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये ड्रोन सेवा शुरू की जायेगी। युवाओं को नशा से छुटकारा दिलाने लिये जागरूकता एवं स्कूल कालेज में इसकी शिक्षा दी जायेगी। एक छत के नीचे सभी कृषि सुविधाये उपलब्ध होगी इसके लिये 10 हजार किसान समृद्धि केन्द्र खोला जोगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विभाग से जगदम्बिका प्रसाद, कृषि विज्ञान केन्द्र के डा0 नवीन सिंह, डा0 भाष्कर शुक्ला, स्वाती दीपक दूबे, डा0 अवधेश कुमार सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, डा0 रणजीत सिंह, डा0 यतेन्द्र कुमार, विनोद चौरसिया, रामचन्द्र, जुगुल किशोर, जीआर पटेल, रविशंकर, अरूण शुक्ला आदि का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डा0 भाष्कर शुक्ला ने किया। एक छत के नीचे होंगी सभी कृषि सुविधाये-अनुप्रिया पटेल