Friday, January 30, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश दुखद समाचार

दुखद समाचार

220

अत्यंत दुखद समाचार सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर जी के पुत्र जेबी किशोर जी का आकस्मिक निधन हो गया है। निःशब्द हूँ,,अत्यंत पीड़ा व दुख के साथ आप लोगो को अवगत कराना है कि मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के मझले पुत्र आकाश किशोर (29 वर्ष) की किडनी फेल होने से मौत हो गई।

आकाश की मृत्यु केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में हुई है। वह काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा है।आकाश का विवाह चार वर्ष पहले श्वेता किशोर से हुआ था। आकाश का एक दो वर्ष का बेटा कृष्णा किशोर भी है।