प्रदीप यादव खुद को गिरवी रख कर रहे समाजसेवा

196
प्रदीप यादव खुद को गिरवी रख कर रहे समाजसेवा
प्रदीप यादव खुद को गिरवी रख कर रहे समाजसेवा

मेदांता अस्पताल में समाजसेवी प्रदीप यादव और प्रवीण से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। खुद को गिरवी रख दूंगा बहेन लेकिन तेरे पति को बचाऊंगा– प्रदीप यादव समाजसेवी प्रदीप यादव खुद को गिरवी रख कर रहे समाजसेवा

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या। कई दिनों से प्रदीप यादव बबली सिंह के पति के ईलाज के लिए पैसो की व्यवस्था करने में जुटे थे। उनके पति के ईलाज के लिए प्रदीप यादव अपनी गाड़ियों को गिरवी रख रहे थे।यह जानकारी जब सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को मिली तो वो अपने काफिले के साथ मेदांता अस्पताल पहुंच गए और प्रवीण सिंह जी के स्वास्थ्य की जानकारी का जायजा लिया।आपको हम बता दे कि प्रवीण सिंह का स्वास्थ्य बहुत ही खराब होने के कारण उन्हें खून के साथ साथ बेहतर ईलाज के लिए पैसो की आवश्यकता भी थी। ऐसे में उनकी पत्नी और उनका परिवार बहुत परेशान था उनकी पत्नी रोती बिलखती थी। उन्होंने बताया कि जब वो अपने रिश्तेदारों के पास कॉल करती थीं तो इस शंकट के समय में उनका कोई भी रिश्तेदार फोन नही उठाता था। फिर उन्होंने ब्लड बैंक के नाम से मशहूर अयोध्या के समाजसेवी प्रदीप यादव के पास कॉल किया और रो-रो कर अपने पति का हाल बताया। उनकी पत्नी ने कहा कि भैय्या मेरे पति को बचा लो खून की बहुत सख्त आवश्यकता है। उनके ईलाज के लिए मेरे पास पैसे भी नहीं है।

समाजसेवी प्रदीप यादव ने प्रवीण सिंह की पत्नी को ये आश्वासन दिया की उनके पति को कुछ नही होने देंगे। एक गरीब परिवार के ईलाज के लिए प्रदीप यादव ने अपनी एक्सयूवी और बेगानार गाड़ी को 70000 में गिरवी रखने की लोगो से गुहार लगाई। समाजसेवी प्रदीप यादव आनन फानन में अपने साथियों के साथ मेदांता अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुचकर बबली सिंह के पति प्रवीण सिंह को समाजसेवी ने खुद अपना खून दिया और उनके साथियों ने भी खून दिया। प्रदीप यादव ने जानकारी दी कि प्रवीण सिंह अब खतरे के निशान से बाहर है।समाजसेवी ने कहा कि अगर बात गरीबों और बेसहारों की आयेगी तो अपने लहू का एक एक कतरा कतरा न्योछावर कर दूंगा आपको यह जानकर हैरानी होगी कि समाजसेवी प्रदीप यादव इससे पहले भी गरीबों में 61 बार अपना रक्तदान कर चुके हैं इसीलिए इन्हें अयोध्या जनपद में ब्लड बैंक के नाम से भी जाना जाता है। प्रदीप सिंह आए दिन अपने जनपद में मानवता की एक से एक मिशाल पेश किया करते हैं। प्रदीप यादव करीब 6 महीने से गरीबों और मजदूरों को प्रतिदिन सिर्फ 1 रूपये में भर पेट भोजन खिलाते है जो कि अम्मा की रसोई नाम से अयोध्या जनपद में बहुत ही प्रसिध्द है। यही सूचना पाकर सपा सुप्रीमों खुद को रोक नहीं सके और समाजसेवी प्रदीप यादव और पप्रवीण सिंह से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंच गए जिससे अयोध्या जनपद में प्रदीप यादव और प्रदेश में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की खूब प्रशंसा हो रही है। प्रदीप यादव खुद को गिरवी रख कर रहे समाजसेवा