Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या ट्रांसफॉर्मर खराब अंधेरे में रहने को मजबूर

ट्रांसफॉर्मर खराब अंधेरे में रहने को मजबूर

203
ट्रांसफॉर्मर खराब अंधेरे में रहने को मजबूर
ट्रांसफॉर्मर खराब अंधेरे में रहने को मजबूर

घरों में बिजली नहीं, पांच दिन से जला पड़ा ट्रांसफॉर्मर अभी तक नहीं बदला गया। पूरे राजबल फीडर बाबा बाजार।अब रात को अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामवासी। ट्रांसफॉर्मर खराब अंधेरे में रहने को मजबूर

पंकज यादव

बाबा बाजार/अयोध्या 5 दिन से खराब पड़ा ट्रांसफॉर्मर,ग्राम पुरे राजबल का बाबा बाजार फीडर ग्रामवासी अंधेरे में रहने को मजबूर। शिकायत के बाद भी ट्रांसफॉर्मर बदलने में हो रही लेटल तीफी।ग्राम पूरे राजबल फीडर बाबा बाजार का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से लोगों के घरों में बिजली नहीं पहुंच पा रही है। ट्रांसफार्मर पिछले 5 दिनों से जला पड़ा है। जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा बाबा बाजार फीडर पर की गई। शिकायत करने बाद भी कोई सुधार कार्य नहीं हो पाया।


जिन लोगों के इस ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन हैं वे अब अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। लोगों के बिजली संबंधी काम भी नहीं हो पा रहे हैं। जिससे लोगों का बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उस ट्रांसफार्मर से जिन ग्रामीणों का कनेक्शन है विजय, राम मूरत, दिनेश यादव, धर्मेंद्र यादव, देव यादव विजय कुमार राम तीरथ जयराम यादव, अमर बहादुर, आदि ग्रामीण बताते हैं।की अभी तक कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आया। जब हमने बाबा बाजार फीडर पे इस नम्बर 9415901889 पे संपर्क करने की कोशिश की तो जेई साहब का फोन ही नहीं लगा। ट्रांसफॉर्मर खराब अंधेरे में रहने को मजबूर