Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 30 अगस्त तक वोटर कार्ड बनवाएं

30 अगस्त तक वोटर कार्ड बनवाएं

173
30 अगस्त तक वोटर कार्ड बनवाएं
30 अगस्त तक वोटर कार्ड बनवाएं

आवश्यक सूचना


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं । वंहा पर दिनाकं 02-08-2023 से 30-08-2023 तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची मैं नाम जोड़े जाएंगे,नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए, (वोटर कार्ड में कोई भी करेक्शन करवाना है) ये कागजात साथ लेकर जाएं।

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था,तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही,ऐसा नहीं है, अब लिस्ट आई है इसमें बहुत लोगों के नाम नही है।

नोट :- वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है वोटर आईडी कार्ड कहीं का बना हो आप बीएलओ के पास जाकर अपना वोटर आईडी कार्ड शिफ्ट करा सकते हैं और अपना वोटर आईडी कार्ड बना है या नही वह भी चेक कर सकते हैं।