बिना मान्यता के फर्जी विद्यालय होंगे बंद

191

बिना मान्यता के फर्जी तरीके से संचालित तारुन ब्लाक के आठ विद्यालयों को बंद करने सम्बन्धी जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश से विद्यालय संचालकों में मचा हड़कंप।

अयोध्या/तारुन। बिना मान्यता के फर्जी तरीके संचालित तारुन ब्लाक के आठ विद्यालयों को तत्काल बंद करने सम्बन्धी जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश से विद्यालय संचालको में हड़कम्प मच गया है तो वही इन विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। ब्लाक के जिन विद्यालयों पर शिक्षा विभाग का चाबुक चला है उनमें जय माँ कोचिंग क्लासेज तारुन, डायमंड इंटर कॉलेज तारुन, ओम शिव कोचिंग इंटर कॉलेज तारुन, एजीएम सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल तारुन, सुंदर देवी शिक्षण संस्थान अगागंज टिकरी, मदरसे के नाम संचालित लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज अगागंज टिकरी, निरंकारी ग्रामोदय इंटर कॉलेज तारुन, जय हिंद प्रकाश इंटर कॉलेज तारुन कार्यवाही के जद में शामिल है। यह कार्यवाही शिकायतों के आधार पर मिली जांचो के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पांडेय ने की है।सम्बंधित विद्यालयों के स्थलीय और अभिलेखीय जांच में उनके अवैध रूप से संचालन के खुलासे के बाद विद्यालय संचालकों में हड़कंप मच गया है।