Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या घायल अवस्था में मिला बारह सिंघा

घायल अवस्था में मिला बारह सिंघा

186

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

घायल अवस्था में मिला बारह सिंघा, पशु चिकित्सक कर रहे इलाज।

भेलसर(अयोध्या)। वन रेंज रुदौली के कोटरा गांव में घायल अवस्था में बारहसिंघा को देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गुरुवार की सुबह भोर में कोटरा गांव के उत्तर दिशा में नित्यक्रिया जाते समय ग्रामवासियों ने एक बारहसिंघा को घायल व अचेतावस्था में देखा और इसकी खबर गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामवासी अरमान के मुताबिक घायल वन जीव के गर्दन में कहीं खेत मे लगे कटीले तार में फंसने सें वन जीव के गर्दन पर बड़े जख्म के निशान है।वन रेंजर विरेंद्र तिवारी ने बताया कि कोटरा गांव में घायल बारहसिंघा की सूचना मिली।सूचना मिलते ही टीम भेजकर मैके पर वन जीव को देखा गया जिसकी गर्दन पर काफी दिनों से जख्म लग रहा है।जिस कारण घायल बारह सिंघा के बड़ें बड़े कीड़े पर गए थे उसके उपचार के पशु चिकित्सक शिवशंकर को बुलवाकर घायल बारह सिंघा का इलाज करवाया जा रहा है।