Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश केवटली गाँव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से चार लोगों की मौत

केवटली गाँव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से चार लोगों की मौत

249

अजय सिंह

जौनपुर के थाना महराजगंज के केवटली गांव मे सिलिंडर ब्लास्ट से विश्वकर्मा परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत मे परिजनों से मिलने केवटली गांव पहुंचे पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा। घटना की जानकारी लेने के बाद जनपद के अधिकारियों से बात की।श्री विश्वकर्मा जिला प्रशासन की उपेक्षात्मक रवैये काफी नाराज हुए।अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई मदद नही हुई।अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के संगठन की ओर से पूर्वमन्त्री ने पीडित परिवार की 21 हजार रूपये की आर्थिक मदद की।पीडित परिवार को भरोसा दिया कि शासन के अधिकारियों समय बात करके परिवार की मदद व सुविधाएं दिलायेगे तथा परिवार का सहारा बनेगे।राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा लालजी विश्वकर्मा शिव कुमार विश्वकर्मा कैलाश विश्वकर्मा प्रेम विश्वकर्मा तथा महासभा के अन्य कई पदाधिकारी रहे मौजूद।