भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ी

185

सजायाफ्ता भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की मुश्किलें बढ़ी जौनपुर लूट कांड में आया नया मोड़,जौनपुर लुटकाण्ड और भाजपा बिधायक इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू का क्या है कनेक्शन……….???


1997 में जौनपुर में हुई लूट में भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी आरोपी बनाए गए थे।सपा बसपा और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के दौरान इन्होंने अपने दिए गए हलफनामे में इस मुकदमे को नहीं किया है जिक्र।अभी तक भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू जौनपुर लूट कांड मामले को अपना मुकदमा नहीं बताते थे।उक्त मुकदमे की फाइल चोरी हो जाने के बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुनः फाइल बनी और एक बार पुनः मुकदमा शुरू हुआ।


जौनपुर की कोर्ट द्वारा अक्टूबर में भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू को सम्मन भेजे जाने के बाद लुटकाण्ड का मामला फिर सुर्खियों में आ गया।जिस मुकदमे को भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू अभी तक नकारते रहे उसी मुकदमे को कोर्ट में लिखित में दे कर स्वीकार किया कि वह उस मुकदमे में जेल भी काट चुके हैं।कोर्ट को दिए गए लिखित पत्र में उन्होंने 1998 में जौनपुर में दर्ज लूट के मामले 77/ 97 में जेल जाने व जमानत पर छूटने की बात स्वीकार की है।

वही अब कोर्ट ने संज्ञान लेकर जौनपुर जेल से आख्या मंगवाई है..हालांकि अब कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की मुश्किलें बढ़ना तय है…वहीं भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा फर्जी मार्कशीट मामले में 5 साल की सजा होने के बाद मंडल कारागार फैजाबाद में बन्द है।