Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश छपरा एक्सप्रेस में 35 वर्षिय अज्ञात शव बरामद।

छपरा एक्सप्रेस में 35 वर्षिय अज्ञात शव बरामद।

188

जी आर पी पुलिस ने छपरा एक्सप्रेस में 35 वर्षिय अज्ञात शव को किया बरामद।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – फरेंदा महराजगंज 28 फरवरी रविवार थानाध्यक्ष राजकीय रेलवे पुलिस आनंद नगर ने 27 फरवरी शनिवार की शाम 5:00 बजे एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव ट्रेन संख्या 09106 डाउन नौतनवा छपरा एक्सप्रेस कोच संख्या 04103 में नौतनवा रेलवे स्टेशन पर बरामद किया है जिसमें थानाध्यक्ष जीआरपी आनंद नगर कृष्ण कुमार साहू उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव मय हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अज्ञात शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया किंतु अभी तक पहचान नहीं हो पाई वहीं जीआरपी पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी । इस दौरान हेड कांस्टेबल डी डी यादव समेत अन्य कांस्टेबल उपस्थित रहे।


इस संबंध में थानाध्यक्ष जीआरपी थाना आनंद नगर कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में एक 35 वर्षीय अज्ञात शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें पुलिस ने शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस अग्रिम कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।