रिश्वत लेने के आरोपों में फंसे प्रतापगढ़ CMO कार्यालय के लिपिक निलंबित

33
सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान
सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान

रिश्वत लेने के आरोपों में फंसे प्रतापगढ़ सीएमओ कार्यालय के लिपिक निलंबित।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए। मामला: प्रतापगढ़ के सीएमओ कार्यालय के लिपिक पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। कार्रवाई: आरोप गंभीर पाए जाने पर लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। निर्देश: यह कार्रवाई उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई। अन्य आदेश: एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश भी दिया गया है।


लखनऊ। रिश्वत लेने के आरोपों में फंसे प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय (सीएमओ) में तैनात आशुलिपिक राहुल कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्रीब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्यवाही हुई है। जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक श्रीवास्तव को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। सीएमओ की तरफ से उसे नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सोमवार को दोपहर करीब 1.15 बजे प्रयागराज की एंटी करप्सन टीम ने सीएमओ कार्यालय में तैनात आशुलिपिक राहुल कुमार पटेल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था। उनके जिला कारागार गोरखपुर में निरूद्धीकरण की कार्यवाही की गयी है।


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आशुलिपिक राहुल को निलंबित करने के आदेश दिए। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गई है। प्रयागराज में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आरोपों की जांच करेंगे। जमानत के बाद निलंबित राहुल अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज में सम्बद्ध रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए आदेशप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की होगी तैनाती।

कुशीनगर के खड्डा रेता क्षेत्र के शिवपुर में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की दशा सुधारी जाएगी। उसमें स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने की मीडिया खबरों का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती न होना जिले के अधिकारियों की लापरवाही को भी उजागर करता है। अधिकारी पर्यवेक्षणीय दायित्व को ठीक से नहीं निभा रहे हैं। उसमें शिथिलता बरत रहे हैं। प्रकरण काफी गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि को धूमिल करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिश्वत लेने के आरोपों में फंसे प्रतापगढ़ CMO कार्यालय के लिपिक निलंबित