शोक

334

रूदौली के वरिष्ठ पत्रकार,समाजसेवी के निधन पर आर्य समाज ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजेश मिश्रा

अयोध्या , भेलसर आर्य समाज मंदिर रुदौली में नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं आर्य समाज के सदस्य रहे शिवदयाल गुप्त के निधन पर एक शोक सभा आयोजित हुई जिसमें उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर चर्चा कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
आर्य समाज के मंत्री व रुदौली पत्रकार एसोशियसन के पूर्व अध्यक्ष शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री गुप्ता जी दैनिक जागरण,आज,जनमोर्चा सहित तमाम प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के संवाददाता के रूप में कार्य कर लंबे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे।वह पत्रकार परिषद,रुदौली व्यापार मंडल सहित अनेक शैक्षिक,धार्मिक,सामाजिक संस्थाओं से आजीवन जुड़े रहे।उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।रुदौली पत्रकार एसोशियसन के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने उन्हें पत्रकारिता जगत का पुरोधा बताते हुए श्रद्धांजलि दी।आर्य समाज के कोषाध्यक्ष प्रेम हरि आर्य ने कहा कि श्री गुप्त भाजपा नेता के रूप में जाने जाते रहे है 70 के दशक में उन्होंने रुदौली नगर में कमला शिक्षा निकेतन विद्यालय की स्थापना कर उल्लेखनीय कार्य किया था।आर्य समाज की ओर से एक शोक प्रस्ताव पारित कर दिवंगत आत्मा की शांति व संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।उपस्थित लोगों में आर्य समाज के उपाध्यक्ष राम शंकर यादव,कोषाध्यक्ष प्रेम हरि आर्य,उपमंत्री बृजेश कुमार,हरिनारायण,हरि शंकर आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।