अयोध्या, अपर मुख्य सचिव सिचाई/नोडल अधिकारी टी वेकटेश, की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के आगमन की समीक्षा सर्किट हाउस में की गई इस अवसर पर प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, प्रमुख सचिव आवास, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रबन्ध निदेशक परिवहन डा0 राजशेखर आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा नगर आयुक्त नीरज शुक्ला आदि के साथ प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियो की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के जनपद आगमन व राममंदिर शिलन्यास को भव्य रूप प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अवगत कराया कि शिलान्यास कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीनो के माध्यम से प्रमुख स्थलो एवं मंदिरो से सीधा प्रसारण कराया जायेगा। 04 व 05 अगस्त को दीवाली के रूप में मनाया जायेगा। प्रमुख मंदिरो व स्थलो पर बेहतर लाइटिंग व फसाद लाइटे लगाई जायेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में वीवीआईपी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के बेहतर इन्तिजाम किये जाने व बैरिकेटिंग किये जाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अयोध्या शहर की बेहतर साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा अयोध्या के सर्वांगीण विकास हेतु जनपद में किये जा रहे कार्यो के साथ-साथ भविष्य की योजनाओ यथा गुप्तार घाट से राम की पैड़ी तक के घाट को सौन्दर्यीकरण, प्रमुख कुण्डो के जीर्णोद्धार कराने की योजना पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर मंदिर को जोड़ने वाली छोटी सड़को के अपग्रेडेशन कराये जाने व अयोध्या फैजाबाद शहर में सीवर लाइन की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ सम्पूर्ण नगर के विकास योजनाओ पर चर्चा की गई। इस अवसर पर निर्माणाधीन बस अड्डा के सभी कार्यो को तथा अन्य कार्यो को जिनका निर्माण कार्य पूरा हो गया है उसको प्रत्येक दशा में 03 अगस्त 2020 तक पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया।
Popular Posts
गीता दर्शन ग्रंथ है
गीता दर्शन ग्रंथ है। इसका प्रारम्भ विषाद से होता है और समापन प्रसाद से। विषाद पहले अध्याय में है और प्रसाद अंतिम में। अर्जुन...
Breaking News
AI की व्यापकता के बीच हिंदी का भविष्य
वर्ष 2022 में 30 नवंबर वह तिथि है, जब कृत्रिम बुद्धिमता के इतिहास में एक नया आयाम इस...
उत्तम पालन-पोषण
उत्तम पालन-पोषण: अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर ध्यान देना। हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद माता-पिता अक्सर महसूस करते...
भारत ने दिया ‘जियो और जीने दो’ का सच्चा लोकतंत्र-योगी
भारत ने दिया है ‘जियो और जीने दो’ का सच्चा लोकतंत्र। ‘लोकतंत्र की जननी है भारत’ विषयक सम्मेलन की...
महिला बंदियों के बच्चों के चेहरे खिले
नए कपड़े और सूट पाकर खिले महिला बंदियों के बच्चों के चेहरे। शाहजहांपुर जेल में समाजसेवी ने बंटवाए महिलाओं और बच्चों को कपड़े। ...