मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में बने कोविड हेल्प डेस्क हेतु नये कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी।
प्रतापगढ़, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा द्वारा कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु बचाव एवं रोकथाम हेतु विकास भवन में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था और दिनांक 27 जुलाई तक कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी गयी थी। मुख्य विकास अधिकारी ने दिनांक 28 जुलाई से 24 अगस्त तक कोविड हेल्प डेस्क पर नये कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी है। उन्होने दिनांक 28 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक मो0 सलीम व सर्वे वक्फ निरी0 बालक राम को तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय लघु सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक ताज मुहम्मद व इखलाख अहमद को तैनात किया है।इसी प्रकार दिनांक 11 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय जिला कृषि अधिकारी के प्रधान सहायक ओम प्रकाश सिंह व वरिष्ठ सहायक हौसिला प्रसाद सिंह और अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय मत्स्य विभाग के कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार गुप्ता तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कनिष्ठ सहायक सतीशचन्द्र त्रिपाठी को तैनात किया है।