बूथों पर पाई गई कमियों को एक सप्ताह में दुरुस्त करें- जिलाधिकारी

103

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अति संवेदनशील बूथों तथा कोतवाली मांधाता का किया निरीक्षण।बूथों पर पाई गई कमियों को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने के दिए निर्देश।जन सामान्य से आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की की अपील।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आज आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अति संवेदनशील बूथों तथा कोतवाली मांधाता का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम व एसपी ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय शिवरा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय दिवैनी का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, छांव आदि मूलभूत व्यवस्थाएं देखी तथा जो कमियां पाई गई उन्हें एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान डीएम व एसपी ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर आगामी लोकसभा निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया। इसके उपरांत उन्होंने कोतवाली मांधाता का निरीक्षण किया तथा संबंधित थानाध्यक्ष को चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रहरियों से निर्वाचन के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने को कहा एवं चुनाव संबंधी जानकारी संकलित कर अपने थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डीएम व एसपी ने कोतवाली मांधाता में चुनाव संबंधी तैयारियां की समीक्षा किया। इसके अतिरिक्त कोतवाली परिसर की साफ सफाई, पत्रावलियों के रखरखाव के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।