किडनैपर ने छात्र का किया मर्डर, मांगी थी 1 करोड़ की फिराैती

155

गोरखपुर -13 साल के अगवा बच्चे की किडनैपरों ने हत्या कर दी। बच्चे को छोड़ने के लिए किडनैपरों ने 1 करोड़ की फिराैती मांगी थी। बच्चे की लाश उसके गांव सें चंद किलोमीटर दूर मिली। उधर, इस मामले में सियासत गरमा गई है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर मामले को लेकर हमला बोला है। इस बच्चे बलराम गुप्ता को रविवार को किडनैप किया गया था। 13 वर्षीय बच्चे बलराम गुप्ता की लाश गांव से 5 किलोमीटर दूर केवटहिया में मिली। बच्चे के पिता पान विक्रेता हैं। रविवार शाम बलराम के साथ खेल रहे बच्चों ने उसके पिता को बताया था कि चार पहिया वाहनों में पांच लोग आए और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद तकरीबन तीन बजे पिता महाजन गुप्ता के मोबाइल फोन पर कॉल कर एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई। महाजन ने पलट कर उस नंबर पर फोन किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला, लेकिन थोड़ी देर बाद 10-10 मिनट के अंतराल पर उसी नंबर से दो बार फोन आया। पुलिस को सूचना मिलने पर एसटीएफ ने जांच शुरू की और आज बच्चे की लाश बरामद की। बलराम छठी का छात्र था और उसके पिता कुछ दिन पहले ही 20 लाख रुपए में जमीन का एक साैदा किया था।…मानवी मीडिया