Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश तीन दिन से लापता युवक का नही लगा कोई सुराग

तीन दिन से लापता युवक का नही लगा कोई सुराग

353

अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव से लापता हुए युवक सुराग नही लग रहा है।परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव निवासी महबूब हसन उम्र 22 वर्ष पुत्र मोहम्मद हुसैन जो शनिवार की देर रात को अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है।लापता हुए युवक के परिजनों ने पहले तो अपनी नात रिस्तेदारों के यहां काफी खोज बीन किया लेकिन जब उसका कही पता नही चला तो पटरंगा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।सोमवार की सुबह लापता हुए युवक के मोबाइल से उसके घर के नम्बर पर मैसेज आया कि मैं लखनऊ में हूँ जहां पर मेरी जान को खतरा है यह मैसेज देख परिजनों के होश उड़ गए अब उन्हें डर सता रहा है कि कही कोई अनहोनी न हो जाये।इस बाबत पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लापता होने की जानकारी है और जान को खतरा होने की भी जानकारी मिली है लेकिन जिस नम्बर से मैसेज आया था जब उसको ट्रेस किया गया तो रुदौली कोतवाली के कूड़ा सादात गांव का लोकेशन दिखा रहा है।बताया कि उसमें कुछ लड़की का चक्कर हैं जिसके कारण वह घर से भागा हैं फिर भी तलाश जारी है।