Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश में लगातार क्रोनाका बढ़ता कहर

उत्तर प्रदेश में लगातार क्रोनाका बढ़ता कहर

219

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 वायरस से 84और लोगों की मौत हो गई. जिससे मरने वालों का आंकड़ा 4,953 पर पहुंच गया है. इसी अवधि में प्रदेश में 5,827नये मामले सामने आए. जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,48,517 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय 66,874 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है और 2,76,690मरीज इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है. लेकिन कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार अमेरिका से कई गुना ज्यादा है.

देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 52 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 96,424 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 16 सितंबर को रिकॉर्ड 97,894 संक्रमण के मामले आए थे. वहीं 24 घंटे में 1174 लोगों की जान भी चली गई है. ये लगातार 16वां दिन है जब देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में रिकॉर्ड 87,472 मरीज ठीक भी हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 लाख 14 हजार हो गई है. इनमें से 84,372 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 17 हजार हो गई और 41 लाख 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.

लखनऊ सबसे आगे
कोविड-19 के नये मामलो में प्रदेश में लखनऊ सबसे ऊपर है. जहां 1160 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद कानपुर में 407, प्रयागराज में 384 नये मामले, गाजियाबाद में 132 मामले और वाराणसी में 143 नये मामले सामने आये हैं. अपर मुख्य सचिव के मुताबिक उप्र में 1,54,244 कोविड परीक्षण किये गये. अब तक प्रदेश में 83,99,785 परीक्षण किये गये जो कि देश में सर्वाधिक है.