Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सपा का हाथ-आतंवादियों के साथ-योगी

सपा का हाथ-आतंवादियों के साथ-योगी

326

सपा का हाथ,आतंवादियों के साथ।सपा की संवेदना जनता से नहीं,अपराधियों, गुंडो और माफियाओं के साथ।युवा स्मार्ट यूपी बनाएंगे, अगले पाँच साल में दो करोड़ युवाओं को देंगे टैबलेट और स्मार्ट फोन, खर्चा भी उठाएगी प्रदेश सरकार।सपा राज में बिजली भी जाति और मजहब में बंटी थी।

हिमांशु दुबे
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भाजपा


 मु
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के भगवंतनगर में सपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा समाजवादी पार्टी की संवेदना गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के साथ नहीं बल्कि केवल पेशेवर अपराधियों, माफिया, गुंडो और आतंकियों के साथ है। सपा सरकार ने पहली कैबिनेट में आतंवादियों के ऊपर से मुकदमा वापस लेने का फैसला किया था। आज गुजरात के सीरियल बम ब्लास्ट में आये फैसले मे जिस एक आतंकवादी को फांसी की सजा हुई है वह आजमगढ़ का रहने वाला है और उसके परिवार का संबंध समाजवादी पार्टी से है। यह दोनों घटनाएं यह साबित करती हैं कि सपा के मंसूबे क्या थे। सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ है। उन्होंने कहा कि यह समाजवादी नहीं अपितु इनकी सोच परिवारवादी है। असली समाजवादी तो डा. राममनोहर लोहिया और आचार्य नरेन्द्र देव थे । उन्होंने कहा कि उनके शासन में बिजली भी जाति और मजहब में बंटी थी, ईद पर आती थी लेकिन दिवाली पर नहीं। आज दिवाली, होली और मुहर्रम पर बिजली आती है। हर जिले को भरपूर और पर्याप्त बिजली दे रहे हैं। वहीं प्रदेश को डार्क में जोन में पहुंचाने वाले आज फ्री में बिजली देने की बात कर रहे हैं। अंधेरे में रखने वाले भला कहाँ से फ्री में बिजली देंगे…?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी डबल इंजन की सरकार सही अर्थों में गरीबों की सरकार है। 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है उनकी सरकार। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार एक महीने में गरीबों को राशन की डबल डोज दे रही है।सीएम योगी ने कहा के उनकी सरकार ने 1.61 करोड़ शौचालय, 43.50 लाख गरीब लोगों को मकान और सौभाग्य योजना के तहत लाखों मकानों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिये हैं। वह प्रदेश की राजधानी के बालू अड्डा में लखनऊ मध्य विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि गुजरात ब्लास्ट में आज एक विशेष अदालत में 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है। इन आतंकवादियों में से अनेकों के संबंध उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में देश में कोई आतंकवादी घटना नहीं हुई इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि आतंकियों को यह मालूम है कि उनको ही नहीं बल्कि उनको पनाह देने वालों को भी नही छोड़ा नहीं जाएगा। आज प्रदेश में दंगाई मौन हैं, क्योंकि वह अच्छी तरह समझते हैं कि चौराहे पर उनका पोस्टर लग जाएगा और 24 घंटे के अंदर ही नुकसान का नोटिस उनके घर पहुंच जायेगा।


मुख्यमंत्री योगी, शुक्रवार की शाम उन्नाव की सभी छह विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में भगवंतनगर में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश और आपके जनपद की क्या स्थिति थी यह किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा 2012 में सपा सरकार बनते ही कैबिनेट ने पहला फैसला श्रीराम लला, काशी के संकटमोचन के साथ ही लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या कचहरी में सीरियल ब्लास्ट करने वाले आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का किया था। यह सपा सरकार की कार्यपद्धति और उसके नेताओं की कार्यशैली को दर्शाता है। हमारी सरकार ने कानून का राज और सुरक्षा का मतलब बताया है क्योंकि सुरक्षा के बगैर विकास निरर्थक है। सपा राज में आये दिन बड़ी बड़ी घटनाएं होती थी। दंगे होते थे, आतंकवाद बमबाजी करते थे। कर्फ्यू लगता था। दंगे की वजह से पांच साल पहले दर्जनों कस्बों से व्यापारी पलायन करते थे। पांच साल बाद वापस आकर सभी व्यापारी अपना कारोबार कर रहे हैं। आज दंगाई मौन हैं, क्योंकि उन्हें ठीक से पता है कि चौराहे पर उनका पोस्टर लग जाएगा और 24 घंटे के अंदर ही नुकसान की नोटिस उनके घर पहुँच जाएगी और सात पीढ़ियां इसकी भरपाई करेंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून का राज बहाल होते ही आज उत्तर प्रदेश में निवेश होने से उद्योग लग रहे हैं, युवाओं को रोज़गार मिल रहा है और प्रदेश आर्थिक विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। आज यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल कर नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बन चुका है। हमारा संकल्प अब उत्तर प्रदेश को नंबर 1 की अर्थव्यवस्था बनाना है।


कोरोना प्रबंधन की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से दुनिया में लाखों लोगों की मौत हुई। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में हमने जान और जहान भी बचायी। भारत की वैक्सीन कोरोना के खिलाफ लड़ाई की प्रतीक बनीं। कोरोना कालखंड में फ्री वैक्सीन के साथ ही डबल इंजन की सरकार हर गरीब को डबल डोज का राशन भी दे रही है।  लेकिन जो लोग मोदी और भाजपा का वैक्सीन बता कर इसका विरोध करते थे, उन्हें भाजपा को वोट देकर जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को स्मार्ट बनाने के लिए एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन स्वीकृत किये हैं जो बांटे भी जा रहे हैं। इसके खिलाफ सपा ने चुनाव आयोग से कंप्लेंट किया है। लेकिन अगले पाँच साल में हम युवाओं को दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे और इसका खर्चा बच्चों के मा-बाप नहीं सरकार उठाएगी। इसके जरिये युवा आनलाइन एजुकेशन और परीक्षा की तैयारी भी करेंगे।