Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में राप्ती का लगातार बढ़ा जलस्तर

श्रावस्ती में राप्ती का लगातार बढ़ा जलस्तर

280

राप्ती नदी पहुची खतरे के निशान से 1 मीटर 30 सेंटीमीटर ऊपर.राप्ती के किनारे बसे गांव में घुसने लगा बाढ़ का पानी.जबकि राप्ती 127.70 पर सामान्य स्थिति में बहती थी.लेकिन इस समय 129.00 पर बह रही है जो अपने खतरे के निशान से 1 मीटर 30 सेंटीमीटर ऊपर है.भीषण बाढ़ आने की संभावना.श्रावस्ती में 24 घंटे से हो रही है लगातार मूसलाधार बारिश नहीं रुका है पानी.लगातार तेज हवाओं के साथ हो रही है भीषण बारिश.2014 में आई थी भीषण बाढ़ इस बार भी बाढ़ मचा सकती है तबाही.